बांसगांव सीएचसी पर दुर्व्यवस्थाओं का अंबार

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका, बांसगांव
गोरखपुर। तहसील मुख्यालय पर स्थित सीएचसी बांसगांव पर व्याप्त दुर्व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बताते हैं कि टेस्टिंग किट के अभाव के चलते मंगलवार को जहां एण्टीजन टेस्ट न हो सका वहीं वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण का काम भी ठप रहा।
मालूम हो कि सोमवार को एसडीएम विनय पाण्डेय द्वारा सीएचसी के किये गये औचक निरीक्षण का मंगलवार को असर दिखने लगा। यहां पर तैनात और कई दिनों से गैरहाजिर चल रहे अधीक्षक आज अस्पताल पहुंचे। साथ ही आइसोलेशन में रह रहे डा0 सीएस जोशी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। जिससे जहां कई दिनों से बंद चल रहे मेडिको लीगल का काम शुरू हो गया वहीं मरीजों को भी इन डाक्टरों की सेवा लेने का अवसर मिलने लगा।
बताते चलें कि सीएचसी पर विगत चार पांच दिनों तक किसी डाक्टर के उपस्थित न होने से अस्पताल में अन्य सुविधाओं का तो टोटा होने के साथ ही साथ मेडिको लीगल का काम भी ठप पड़ गया था। जिससे पुलिस कस्टडी में आने वाले पीड़ितों को यहां से वापस होकर कौड़ीराम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिको लीगल कराने जाना पड़ रहा था। लेकिन आज डाक्टरों की उपस्थित के चलते जरूरतमंदों को मेडिको लीगल कराना सम्भव हो गया।
टेस्टिंगकिट के अभाव में नहीं हो सकी जांच
बांसगांव। अस्पताल में आज कोरोना के लक्षण की 47 आरटीपीसीआर जांच की गयी। जबकि किट के अभाव में एण्टीजन जांच न हो सकी। बताते हैं कि देर शाम अस्पताल के बंद होते होते 50 एण्टीजन किट की आपूर्ति प्राप्त हो गयी है। जिससे बुधवार को जांच की जायेगी।
वैक्सीन के अभाव में नहीं हो सका टीकाकरण
बांसगांव। सीएचसी पर आज कोविड-19 के वैक्सीन के अभाव के चलते अस्पताल में लोगों का टीकाकरण न हो सका। जिससे टीका लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे लोगों को काफी देर तक इंतजार के बाद निराश होकर लौट जाना पड़ा। बताते हैं कि रविवार को अस्पताल को मिली 400 डोज वैक्सीन सोमवार को हुए टीकाकरण में खत्म हो गयी। वैक्सीन की आपूर्ति न मिल पाने से मंगलवार को टीकाकरण का काम ठप रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |