टैंकर नहीं आने से गीडा की दो फैक्ट्रियों में ऑक्सीजन सिलेंडर का उत्पादन ठप

😊 Please Share This News 😊
|
वीपी सिंह, सहजनवा
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
ऑक्सीजन की बढ़ती डिमांड के बीच लिक्विड ऑक्सीजन लेकर टैंकरों के नहीं पहुंचने से स्थिति बिगड़ रही है। टैंकर नहीं पहुंचने से गीडा की दो फैक्ट्रियों में ऑक्सीजन सिलेंडर जा उत्पादन देर रात से ठप हो गया है। उत्पादन नहीं होने से संकट गहराने लगा है।
कोरोना महामारी लगातार अपना कहर बरपा रही है। कोरोना पीड़ितों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग लगातार बढ़ रही है। गीडा की तीन फैक्ट्रियों के द्वारा ऑक्सीजन का उत्पादन करके जरूरतमंदों तक सिलेंडर पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। लिक्विड आक्सीजन की कमी से समस्या बढ़ती जा रही है। गीडा की दो फैक्ट्रियों में लिक्विड ऑक्सीजन लेकर टैंकरों के नहीं पहुंचने से बीती देर रात से ऑक्सीजन सिलेंडर का उत्पादन फिलहाल ठप हो गया है। हालांकि अफसर टैंकरों को जल्द बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे है। एसडीएम सहजनवां सुरेश कुमार राय ने बताया कि गीडा सेक्टर 13स्थित मोदी केमिकल की एक इकाई तथा सेक्टर 15 स्थित आरके आक्सीजन फैक्ट्री में लिक्विड आक्सीजन की कमी से उत्पादन बंद है। शाम तक शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |