गोरखपुर: पुलिस मुठभेड़ में पशुतस्कर अनूप यादव गोली लगने से घायल, दो साथी फरार

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. P.R. TRIPATHI
समाचार पत्रिका
शाहपुर क्षेत्र के पादरी बाजार पप्पू कटरा स्थित जानकीपुरम मोड़ के समीप सोमवार की रात करीब 11 बजे पुलिस और पशु तस्करों की मुठभेड़ हो गई। तस्करों ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पशुतस्कर अनूप यादव के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक अनूप के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसके खिलाफ लूट, पशु तस्करी समेत करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं। वह राजघाट में पुलिस पर हमला करने के आरोप में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से 32 बोर का एक पिस्टल, दो खोखा और दो कारतूस बरामद कर लिया है। उसके दो साथी भागने में सफल रहे।
शाहपुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गुलरिहा हरसेवकपुरम नंबर दो का रहनेवाला अनूप यादव अपने कुछ साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पप्पू कटरा के समीप खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस व एसओजी की टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी। तभी पुलिस को देखकर अनूप फायरिंग करने लगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |