लापता किराना व्यवसायी की हफ्ते भर बाद मिली लाश

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. P.R. TRIPATHI
समाचार पत्रिका
चिलुआताल क्षेत्र के जंगल बहादुर अली शेषपुरवा से सात दिन पूर्व लापता हुए 21 वर्षीय किराना व्यवसायी बलिराम चौरसिया की लाश सोमवार को पुलिस ने चिलुआताल के पास से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। शव देखने से ही प्रतीत हो रहा था कि कई दिनों पुराना है। शरीर पहचान में नहीं आ रही थी। परिवारीजनों ने कपड़े के आधार पर शॉ की शिनाख्त की।
जंगल बहादुर अली शेषपुरवा निवासी जयशंकर चौरसिया का 21 वर्षीय बेटा बलिराम 19 अप्रैल को करीब 11 बजे घर से निकला था। लेकिन घर नहीं लौटा। दो दिनों तक कहीं पता नहीं चलने पर परिजनो ने चिलुआताल पुलिस को तहरीर दी। पुलिस गुमसुदगी दर्ज कर जांच ही कर रही थी कि सोमवार को बलिराम का शव बरामद हुआ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |