बांसगांव सीएचसी का हाल: एसडीएम के औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले अधीक्षक – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

बांसगांव सीएचसी का हाल: एसडीएम के औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले अधीक्षक

😊 Please Share This News 😊

समाचार पत्रिका, बांसगांव

♦महज एक संविदा चिकित्सक के भरोसे चल रहा है अस्पताल, मरीज हलकान

कोरोना महामारी के दौर में भी तहसील मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) का हाल बेहाल है। बताते हैं कि यहां पर तैनात अधीक्षक पिछले चार पांच दिनों से अस्पताल नहीं आये। अस्पताल एक अनिधिकृत संविदा चिकित्सक के हवाले है। एसडीएम ने सोमवार की दोपहर में सीएचसी का औचक निरीक्षण कर यहां के हालात की विस्तृत रिपोर्ट जिले के आपदा प्रबंधन प्रभारी को भेज दी है।

एसडीएम विनय पाण्डेय आज दोपहर करीब सवा बजे जब सीएचसी पहुंचे तो अस्पताल में कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं मिला। वहां पर मौजूद कर्मचारियों तथा तीमारदारों ने एसडीएम से एकस्वर में अधीक्षक की कार्यशैली के बारे में शिकायत कर उन्हे यहां से हटाये जाने की मांग की। इस बीच पहुंचे एक संविदा चिकित्सक जेपी वर्मा ने एसडीएम को बताया कि वह पिछले चार दिन से दिन रात अस्पताल में ड्यूटी कर रहे हैं। उन्हे रेस्ट के लिए रिलीव करने वाला भी कोई नहीं है।

बताते चलें कि संविदा पर तैनात डा0 जेपी वर्मा का मुख्य कार्य स्कूलों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे दवाइयां मुहैया कराना है। विभाग के नियमों के अनुसार वह न तो अस्पताल के ओपीडी में मरीज देख सकते हैं और न ही उनकी इमरजेंसी ड्यूटी लगायी जा सकती है। फिर भी अधीक्षक के धौंस के चलते वह ड्यूटी करने को मजबूर हैं। ऐसे में कोरोना महामारी के इस दौर में अधीक्षक के मनमानेपन से अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। जिससे सरकार की किरकिरी तो हो ही रही है साथ ही मरीजों को प्राइवेट चिकित्सकों की शरण में जाकर जेब भी ढीली करनी पड़ रही है।

एसडीएम ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि सीएचसी पर व्याप्त दुर्व्यवस्था से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं न मिल पाने तथा अधीक्षक की लगातार गैरहाजिरी के सम्बंध में उन्होने एक विस्तृत रिपोर्ट जिले के आपदा प्रबंधन प्रभारी अधिकारी को भेज दी है। उम्मीद है कि शीघ्र ही सुधार आने लगेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!