त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : तीसरे चरण में कई स्थानों पर हिंसा, कई बूथों पर लूटी गई मतपेटियां, 71 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान, दो कर्मचारियों की मौत

😊 Please Share This News 😊
|
नीरज तिवारी, लखनऊ
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को 20 जिलों में मतदान हुए। इस दौरान कई जगहों पर हिंसा, तोडफ़ोड़ व मारपीट के बीच 71 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इसके अलावा मतदान के दौरान अलग-अलग स्थानों पर दो कर्मचारियों की मौत हो गयी। उपद्रवियों ने कई बूथों पर मतपेटियां लूट ली या मतपेटियों में पानी डाल दिया। मिर्जापुर में तो पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल हो गया। उग्र ग्रामीणों ने पहले पोलिंग बूथ पर पथराव किया, फिर वहां मौजूद एसडीएम और सीओ की गाडिय़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिरोजाबाद के नगला प्रद्युम्न में मतदान के दौरान सुबह फायरिंग हुई और पथराव हुआ। पीठासीन अधिकारी समेत कई कर्मचारियों के वाहन, कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। चंदौली में चकिया कोतवाली क्षेत्र के बनरसिया गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बने मतदान केंद्र पर प्रत्याशी और समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए मारपीट की। दो प्रत्याशियों और समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी के कपड़े तक फाड़ डाले। मतदान केंद्र पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इससे कुछ देर तक मतदान रुका रहा। कानपुर देहात में फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल खड़ा हो गया। रसूलाबाद क्षेत्र के कसमडा गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में पहले विवाद हुआ फिर मारपीट शुरू हो गयी। वारदात में तीन लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
फतेहपुर में छिउलहा क्षेत्र के गांव अहन्दिा में मतदान के दौरान मतपेटी में पानी डाल दिया गया। मतदान केंद्र के बाहर से ईंट पत्थर चले। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे आधा घंटे मतदान प्रभावित रहा। मतपेटी बदलकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया। वहीं प्रदेश में तीसरे चरण में 71 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। जिसमें शामली में 72 प्रतिशत, मेरठ में 80.30 प्रतिशत, मुरादाबाद में 73 प्रतिशत, पीलीभीत में 75 प्रतिशत, कासगंज में 74 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 74.50 प्रतिशत, औरैया में 73.22 प्रतिशत, कानपुर देहात में 71.81 प्रतिशत, जालौन में 70.40 प्रतिशत, हमीरपुर में 72.56 प्रतिशत, फतेहपुर 69.50 प्रतिशत, उन्नाव में 70.14 प्रतिशत, अमेठी में 62 प्रतिशत, बाराबंकी में 64.26 प्रतिशत, बलरामपुर में 71.70 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर में 73.60 प्रतिशत, देवरिया में 68 प्रतिशत, चंदौली में 68.50 प्रतिशत, मिर्जापुर में 69 प्रतिशत और बलिया में 73 प्रतिशत मतदान हुआ।
पूर्व प्रधान के भाई की फायरिंग मेें मौत
मुरादाबाद के काफियाबाद में रविवार रात प्रधान और पूर्व प्रधान गुट के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में पूर्व प्रधान के भाई की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दो लोग छर्रे लगने से घायल हुए हैं। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। सीओ ठाकुरद्वारा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
दो कर्मचारियों की मौत
तीसरे चरण के मतदान में ड्यूटी के दौरान फिरोजाबाद में एक होम गार्ड तथा अमेठी में शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई। फीरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव जमालीपुर में चुनाव ड्यूटी करने के दौरान 55 वर्षीय होमगार्ड रविन्द्र सिंह की हालत बिगड़ गई। इसके कुछ देर ही बाद उनकी मौत हो गयी। अमेठी के सिंहपुर के बूथ संख्या 169 पंहौना में एक तृतीय मतदान अधिकारी की मौत हो गई है। उनकी मतदान शुरू होने से पहले ही तड़के बूथ पर ही मौत हो गई। सर्वोदय इंटर कालेज पिंडारा में परिचारक के पद पर कार्यरत मृतक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |