मृत शिक्षकों के परिजनों को मिले 20 लाख की आर्थिक सहायता- ज्ञानेश्वर पाण्डेय – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

मृत शिक्षकों के परिजनों को मिले 20 लाख की आर्थिक सहायता- ज्ञानेश्वर पाण्डेय

😊 Please Share This News 😊

Rep. M.P. SINGH

समाचार पत्रिका, ब्यूरो

उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूमा) शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाण्डेय ने चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित शिक्षकों की मौत पर रविवार को गहरा शोक व्यक्त किया और मृत शिक्षकों के परिवारीजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंने की मांग की है। इसके अलावा उनके संक्रमित परिवारीजनों के भी समुचित इलाज, देखभाल और आर्थिक सहायता की भी मांग उठाई है।

उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूमा) शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाण्डेय ने रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के तहत वर्चुअल बैठक की। श्रीपाण्डेय ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी शिक्षको ने जान जोखिम में डालकर सीमित संसाधन में चुनाव ड्यूटी किया। जिसके कारण अधिकतर शिक्षक और उनके परिवारीजन संक्रमित हो गए। शिक्षकों और उनके परिवारीजनों के मौतों की फेरहिस्त लम्बी होती जा रही है। मृतक शिक्षकों के आश्रितों को 20 लाख की आर्थिक सहायता और उनके योग्यतानुसार तत्काल नियुक्ति देने की मांग की। बैठक में महामन्त्री बाल विनोद शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन चंद्र मिश्र, चंद्रकांति गुप्ता, महेंद्र प्रताप सिंह, राजीव कुमार मिश्र, नीता यादव आदि शामिल रही।

शिक्षकों को मतगणना ड्यूटी से रखा जाए मुक्त

उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूमा) शिक्षक संघ के महामंत्री बाल विनोद शुक्ल ने प्रशासन से परिषदीय शिक्षकों को मतगणना ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि मतदान ड्यूटी से लौटे अधिकतर शिक्षक कर्मचारी और उनके परिजन संक्रमित तथा आइसोलेशन में है। ऐसे में उनको मतगणना ड्यूटी से मुक्त रखा जाना चाहिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!