दिन-दहाड़े हुई चोरियों के मामले में अब-तक पुलिस के हाथ खाली, खाक छान रही पुलिस

😊 Please Share This News 😊
|
विक्रम प्रताप सिंह, ब्यूरो
समाचार पत्रिका, सहजनवां
सहजनवा थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े हुई चोरियों के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। वही पुलिस मामले के खुलासे के लिए खाक छान रही है। पीड़ित भी पुलिस पर न्याय दिलाने का भरोसा रखकर चुप-चाप मूकदर्शक बने हैं।
बताते चले कि 31 मार्च को भीटी रावत निवासी प्रमिला पत्नी भानु यादव के घर मे चोरों ने दिन दहाड़े चो जगले का सरिया तोड़ कर घर मे घुस कर नकदी सहित करीब 30 लाख के जेवरात चुरा ले गए थे। जब कि पीड़िता बीमार अपनी मां को देखने महदेईया गयी थी। 28 अप्रैल को लड़की की शादी तय थी। इसके अलावा 1अप्रैल को लुचुई वार्ड 10 निवासी विद्यासागर उर्फ साहब यादव पुत्र रामप्रीत यादव जो मर्चेंट नेबी में है ।वर्तमान समय मे छुट्टी पर आया था, और दोपहर में स्वजन के साथ मंदिर पूजा अर्चना करने गया हुआ था। खाली मकान देखकर चोरों ने यहां भी अपना हाथ साफ किया और नकदी सहित 25 लाख जेवरात चुरा कर फरार हो गये। 8 मई को पीड़ित के बहन की शादी तय है ।
वही 19 अप्रैल को सहबाजगंज निवासी विजय कुमार शुक्ल पुत्र स्व राम नारायण शुक्ल जो वन्त दरोगा है, पत्नी के साथ दिन में साले के शादी का सामान खरीदने गोरखपुर गये हुए थे। खाली मकान देखकर चोरों ने यहां भी जमकर हाथ साफ किया और एसी का ग्रिल हटाकर घर मे घुसकर आलमारी में रखा 2 लाख नकद और 4 लाख का जेवरात चोर चुरा ले गए थे। वही पुलिस तीन जगहों पर दिन दहाड़े हुई चोरीयो के जल्द खुलासा करने का दावा कर रही थी। लेकिन अभी भी हुई चोरियों के खुलासा करने में पुलिस के हाथ खाली चल रहा है, तथा पीड़ित भी पुलिस से न्याय मिलने का आस लगाए बैठे है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक सहजनवा संजय कुमार मिश्र का कहना है कि पीड़ितों के घर आने जाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है जल्द ही चोरियों के घटनाओं का खुलासा कर दिया जायेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |