व्यापार मण्डल के लोगों ने घर-घर जाकर होम्योपैथिक दवाओं का किया वितरण

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. MP. SINGH
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
गोरखपुर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए कौडीराम व्यापार मंडल (रजि) के अध्यक्ष विनय सेठ द्वारा रविवार को कौड़ीराम कस्बे में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कराया गया। उन्होंने बताया कि शरीर में इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाकर ही कोरोना बीमारी से बचा जा सकता है। होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 शरीर की इम्युनिटी बढ़ाकर कोरोना से बचाव में काफी कारगर साबित हुई है। इसी वजह से कौड़ीराम कस्बे कर घर-घर में यह दवा का वितरित की जा रही है। इस दौरान सोनू शर्मा, विनोद यादव, पवन जायसवाल, अवधेश पासवान, जितेंद्र यादव, राहुल गुप्ता, बेचन मद्धेशिया, शम्भू मद्धेशिया,डी के मद्धेशिया, ईश्वर मद्धेशिया समेत व्यापार मंडल के अनेक लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |