मंडलायुक्त ने मातहतों संग औद्योगिक क्षेत्र गीडा का फिर किया भ्रमण, मैसर्स अन्नापूर्णा गैसेज की यूनिट 72 घंटे में एक्टिवेट कराने के निर्देश

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. P.R. TRIPATHI
समाचार पत्रिका
गोरखपुर। मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने शनिवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा, मुख्य अभियन्ता विद्युत, सहायक आयुक्त औषधि के साथ मैसर्स अन्नापूर्णा गैसेज यूनिट का भ्रमण किया। इस दौरान मंडलायुक्त ने फर्म के मालिक पशुपतिनाथ से वार्ता करते हुए यूनिट को 72 घंटे में एक्टिवेट करने का निर्देश दिया। उन्होंने वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए चैम्बर आफ इण्डस्ट्रीज से अनुरोध करते हुए कहा कि वह भी व्यक्तिगत रुचि लेते हुये इस सेन्टर को क्रियाशील बनवाएं। मुख्य अभियन्ता विद्युत वितरण से भी यूनिट का जो पुराना भुगतान है उसे पेंडिंग रखने और सहयोग करने की अपील की। उप जिलाधिकारी सहजनवां ने बताया कि परिसर में साफ-सफाई करा दी गयी है। निरीक्षण के दौरान एक तकनीकी टीम कार्य स्थल पर कार्य करते हुये पायी गयी। उपायुक्त उद्योग को खाली सिलेण्डर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा एवं सहायक आयुक्त औषधि आवश्यक संसाधन इस यूनिट को प्रदान कराएंंगे।
मण्डलायुक्त ने कोविड-19 से मरनेवाले रहे व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी राजघाट में निरीक्षण किया। नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए उन्होंने कोविड संक्रमितों के शवों का सम्मानजनक तरीके से दाह-संस्कार कराने का निर्देश दिया।
सेनेटाईजेशन कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया
मण्डलायुक्त ने नगर-निगम द्वारा गोलघर में कराये जा रहे सेनेटाईजेशन कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, सब्जी मण्डी, मुख्य बाजार, पीएचसी/सीएचसी, विभिन्न शासकीय कार्यालय, नगर निकायों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर सेनेटाईजेशन का कार्य युद्व स्तर पर कराने का निर्देश दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |