चौरीचौरा और मुण्डेरा बाजार में लॉकडाउन का कराया पालन

😊 Please Share This News 😊
|
राजअनंत पांडेय
समाचार पत्रिका, चौरीचौरा
प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने पर चेन तोड़ने के लिए दो दिवसीय शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शनिवार को पूरे दिन एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार अलका सिंह, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी व अन्य पुलिसकर्मी सड़क पर उतरे। सड़क से लेकर गली मोहल्ले तक बंदी रहा। लोग अपने घरों में थे। सड़क पर इक्का दुक्का दिखने वाले लोगो के मास्क की जांच के साथ घर से निकलने का कारण पूछा। इसके साथ ही रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रात्रि कर्फ्यू का भी पालन कराया गया। मुण्डेरा बाजार प्रशासन द्वारा एनाउंस कराते हुए दुकानें बंद रखने के आदेश का पालन न करने पर जुर्माना किये जाने की चेतावनी दी गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |