एसपी उत्तरी ने सरदारनगर और ब्रह्मपुर ब्लॉक के स्ट्रांग रूमों का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

😊 Please Share This News 😊
|
राजअनंत पांडेय
समाचार पत्रिका, चौरीचौरा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना की तैयारियों के बीच शनिवार को पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने सीओ चौरीचौरा जगत नारायण, तहसीलदार चौरीचौरा वीरेंद्र गुप्ता व नायब तहसीलदार अलका सिंह के साथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सरदार नगर और डॉ. भीमराव अम्बेडकर शिशु शिक्षा निकेतन ब्रम्हपुर में बनाये गये स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर स्थापित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की जांच किया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगाये गये सुरक्षाकर्मियों को सदा सतर्क रहने का निर्देश दिया।
एसपी उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने दोनो ब्लाकों का निरीक्षण करने के दौरान निर्देश दिया कि सभी पुलिस कर्मी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी कोविड गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। कोई भी पुलिस कर्मी बिना मास्क के ड्यूटी न करें। सभी पुलिसकर्मी मास्क अवश्य लगाएं एवं लोगों से दो गज दूरी बनाकर रखें। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम के सील को बराबर चेक करते रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी स्थिति में स्ट्रांग रूम के पास कतई न आने दें। अगर कोई जबरदस्ती आने की कोशिश करता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करें। एसपी उत्तरी ने प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर लगाये गये लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना मास्क कोई भी व्यक्ति दिखाई नहीं देना चाहिए। अगर बिना मास्क के घूमते हुए कोई भी व्यक्ति दिखाई देता है तो उससे निर्धारित जुर्माना वसूला जाए। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि जो भी लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं, उनका चालान करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन हर हाल में कराया जाए। उन्होंने लोगों से अपील किया कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, अपने घरों में रहें। इस दौरान चौरीचौरा के प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार अवस्थी व थानाध्यक्ष झंगहा संजय कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |