ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे मरीजों के परिजनों में आक्रोश, मची त्राहि-त्राहि! – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे मरीजों के परिजनों में आक्रोश, मची त्राहि-त्राहि!

😊 Please Share This News 😊

नीरज तिवारी, लखनऊ

समाचार पत्रिका, ब्यूरो

राजधानी लखनऊ मेंं ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर सहित कई किट को लेकर मची त्राहि-त्राहि थमने का नाम नहीं ले रही है। ऑक्सीजन के लिये दर दर भटक रहे मरीजों के परिजनों में आक्रोश पूरे उफान पर है। रात्रि से घंटों लम्बी लम्बी लाइन लगने में मारपीट हो रही है। चिनहट और गढ़ी कनौरा में ऑक्सीजन कम्पनियों के बाहर ऑक्सीजन पाने के लिये लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। यहां पर कुछ को ऑक्सीजन मिली तो कुछ देर शाम वापस खाली हाथ लौटे।

बताते चलें कि राजधानी में जितने भी सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल यह वो फूल होने की कगार पर है। इसके कारण अस्पतालों से मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। ऐसे में राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीज़ अपने घरों में रहकर इलाज करवा रहे हैं और इसके दौरान मरीज का ऑक्सीजन लेबल कम होने पर परिजन या तो भर्ती के लिये अस्पतालों की ओर दौड़ रहे हैं या फिर ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर सहित अन्य किट और ऑक्सीजन गैस के लिये दर दर भटक रहे हैं। लोगों को अपने मरीज की जान बचाने के लिये अव्यवस्थाओं की हर जंग लड़नी पड़ रही है। राजधानी में मैसर्स मुरारी गैसेस प्रालि एन-48 एंड 49, स्कूटर इंडिया, एनक्लिरी स्टेट, नादरगंज, अमौसी, मैसर्स परेरहट इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज मोहनलाल गंज, यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया, सरोजनीनगर, कानपुर रोड, मैसर्स कीटी वेल्डिंग स्टोर , देवा रोड चिनहट
मैसर्स अवध ऑक्सीजन प्रालि गढ़ी कनौरा ऐशबाग,मैसर्स श्रीनाथ गैसेज मैसर्स आरके ऑक्सीजन कमलाबाद बदौली बख्शी का तालाब,मैसर्स स्टार गैसेस कानपुर रोड मोहनलालगंज मेंं ऑक्सीजन सिलेंडर को भरवाने के लिये लोग दर दर भटक रहे हैं। इस दौरान मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो रही है। बीती रात कई जगहों पर लाइन लगने के लिये मारपीट हुई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!