दुस्साहस: स्वर्ण व्यवसायी से नकदी सहित 15 लाख के गहने लूटे, जांच में जुटी पुलिस। बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम। खोराबार थाना क्षेत्र के सिक्टौर में हुई वारदात।

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. P.R. TRIPATHI
समाचार पत्रिका
खोराबार क्षेत्र के सिक्टौर में गुरुवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने वर्मा ज्वेलर्स के मालिक से नकदी सहित 15 लाख रुपए के गहने लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में कर रही है।
सिक्टौर निवासी अशोक कुमार वर्मा की स्थानीय चौराहे पर वर्मा ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है। अशोक के भाई राजकुमार वर्मा भी दुकान का काम देखते हैं। गुरुवार की शाम राजकुमार घर जाने की तैयारी में अपनी दुकान बंद कर नकदी सहित 15 लाख रुपए के गहने एक बैग में रखकर बाइक की डिक्की में रखने जा रहे थे कि तभी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो बदमाशों में पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर राजकुमार से बैग सहित नकदी और गहने लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर अशोक वर्मा ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस अशोक की तहरीर पर लुटेरों की तलाश कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |