आज शाम 8 बजे से 59 घण्टे का लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं को रहेगी छूट – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

आज शाम 8 बजे से 59 घण्टे का लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं को रहेगी छूट

😊 Please Share This News 😊
रात्रि कर्फ्यू: पैडलेगंज तिराहा

गोरखपुर, गुरमीत सिंह

समाचार पत्रिका

प्रदेश सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए शुक्रवार की शाम 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक के वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है। इस बन्द के दौरान पूरे प्रदेश में अतिसंवेदनशील कोविड राज्यों के साथ साथ सभी जिलों में सेनेटाइजेशन की प्रकिया पूर्ण की जाएगी व इससे कोरोना की चैन को तोड़ने में काफी हद तक सहायता मिलेगी। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ पूरी तरह से बंद रहेगा। राज्य परिवहन विभाग भी आधी क्षमता के साथ बसों का संचालन करेगा। सरकार ने व जिले के आला अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि लोग अनावश्यक रूप से अपने घरों से न निकले। यदि अतिआवश्यक हो तो बिना मास्क के न निकले।

जिले के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि मेडिकल चिकित्सा हेतु निकलने वाले लोगों व गर्भवती महिलाओं के लिये नियमों में थोड़ी ढील दी गई है। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए उनका वैध परिचय पत्र ही मान्य होगा। यदि बहुत आवश्यक न हो तो अपने घरों से बाहर न निकलें। कानून व लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!