राजधानी में आज से नहीं बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस नये सिरे से जारी होगा टाइम स्लॉट, एक मई तक रोक – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

राजधानी में आज से नहीं बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस नये सिरे से जारी होगा टाइम स्लॉट, एक मई तक रोक

😊 Please Share This News 😊

नीरज तिवारी, ब्यूरो

समाचार पत्रिका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये प्रदेश सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पर आस्थायी तौर रोक लगा दी है। बताते चलें कि कोरोना
वायरस की दूसरी लहर बेहद भयावह रूप ले रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। यूपी में एक मई तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान डीएल के संबंध में कोई भी काम नहीं होगा।
यूपी के परिवहन आयुक्त द्वारा 23 अप्रैल से एक मई तक सभी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस के बनाये जाने पर रोक लगा दिया गया है. इसके साथ ही 23 अप्रैल से एक मई तक बुक हुए लाइसेंस के स्लॉट को 15 मई के बाद की तिथियों मे रिशेड्यूल करने का निर्देश जारी किया गया है।
परिवहन आयुक्त के आदेश के परिवहन कार्यालय गाजियाबाद में 23 अप्रैल से एक मई तक किसी भी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित कोई कार्य संपादित नहीं किया जाएगा।साथ ही उक्त तिथियों में बुक हुये स्लॉट को 17 मई से निम्न तालिका के अनुसार लर्निंग लाइसेंस, परमानेंट लाइसेंस एवं नवीनीकरण लाइसेंस की तारीखों को रिशेड्यूल किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!