निर्वाचन आयुक्त ने अफसरों पर कसा पेंच, तीसरे चरण में न हो पुनर्मतदान – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

निर्वाचन आयुक्त ने अफसरों पर कसा पेंच, तीसरे चरण में न हो पुनर्मतदान

😊 Please Share This News 😊

नीरज तिवारी, ब्यूरो

समाचार पत्रिका

लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के 20 जनपदों में 746 जिला पंचायत वार्ड, 18530 क्षेत्र पंचायत वार्ड हेतु, 14379 ग्राम पंचायतों तथा 180473 ग्राम पंचायत वार्ड के लिए आगामी 26 अप्रैल, 2021 को प्रातःकाल सात बजे से सायं छह बजे तक 30571613 मतदाताओं द्वारा 20 जनपदों में 49789 पोलिंग बूथों पर अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।
बताते चलें कि आगामी 26 अप्रैल को जनपद अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चन्दौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर तथा हमीरपुर में मतदान होना है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने संबंधित 20 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े समस्त जनपदीय अधिकारियों से निर्वाचन हेतु की गयी व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते हुए उनको कड़े निर्देश दिए हैं कि कोविड संक्रमण से बचाव हेतु दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए यह सुनिश्चित कराया जाए कि मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने कहा कि शत प्रतिशत बूथों का निरीक्षण कर ऐसी बेहतर व्यवस्था करायी जाए कि किसी भी पोलिंग बूथ पर पुर्नमतदान कराने की स्थिति न आने पाये।उन्होंने यह निर्देश दिये है कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था कराते हुए नियमानुसार दूरी में मतदाताओं को रखकर ही मतदान कराया जाए। उन्होंने कहा कि तृतीय चरण के संबंधित जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के साथ-साथ कोविड संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली गई हैं। आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न करान के उद्देश्य से निर्देश दिये हैं कि संवेदनशील क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर कड़ी नजर रखकर मतदान कराया जाये। उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखकर उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कारवाई सुनिश्चित करायी जाय ताकि किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी अपने बेहतर कार्यशैली से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराकर अपनी एक अलग छवि बनायें। तृतीय चरण के आगामी 26 अप्रैल को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु सम्बन्धित 20 जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में तैनात करते हुए निर्देश दिये गये है कि सम्बन्धित जनपदों में तैनात किये गये प्रेक्षक यथा शीघ्र तैनाती जनपद में पहुॅंचकर अपने रिपोर्ट आयोग को देना सुनिश्चित करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!