किसानों के लिए वरदान साबित होगा किसान सहायता केंद्र, एसडीएम चौरीचौरा ने कही ये बात…

😊 Please Share This News 😊
|
राज अनंत पांडेय, चौरीचौरा
समाचार पत्रिका
♦तहसील में स्थापित केंद्र पर किसान दर्ज करा सकते हैं अपनी समस्याएं, तत्काल होगा निराकरण
किसानों को अपनी समस्या के लिए इस कोरोना काल में ताकि इधर-उधर भटकना ना पड़े। चौरीचौरा तहसील परिसर में स्थापित किसान सहायता केंद्र उनके लिए वरदान साबित होगा।
चौरीचौरा के उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि गेहूं विक्रय से सम्बंधित होने वाले ऑनलाइन सत्यापन कार्य के लिए विशेष रूप से इस सहायता केंद्र को स्थापित किया गया है। ताकि इस कोरोना काल मे गेहूं विक्रय के ऑनलाइन सत्यापन के लिए किसानों को इधर उधर न भटकना पड़े। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आगजनी से होने वाले नुकसान की रिपोर्ट भी यहां दर्ज कराई जा सकती है। किसानों से सम्बंधित किसी भी समस्या की सुनवाई इस केंद्र पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सहायता केंद्र पर प्रतिदिन एक राजस्वकर्मी बैठकर किसानों की समस्याओं को सुनेगा और तत्काल मामले का निस्तारण करेगा। जिन मामलों का निस्तारण तत्काल नहीं हो सकेगा उसका निराकरण सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |