गोरखपुर: आंधी तूफान में छत पर गिरी आकाशीय बिजली, लाखों का सामान नष्ट

😊 Please Share This News 😊
|
विक्रम प्रताप सिंह, सहजनवा
समाचार पत्रिका, सहजनवां
बुधवार की देर रात अचानक मौसम में बदलाव के कारण आंधी तूफान से हरपुर बुदहट क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भारी नुकसान हुआ।इसी क्रम में कटशहरा निवासी अजीमुद्दीन पुत्र रफीक के घर की छत पर रात करीब 3 बजे तेज चमक के साथ बिजली गिर गयी । जिससे अजीमुद्दीन का छत किनारे से टूट गया,और बिजली से संचालित सारे उपकरण फ्रिज टीवी,बोर्ड सब जल गए ।गनीमत था कि परिवार के सभी सदस्य बाहर सो रहे थे कोई घायल नही हुआ। पीड़ित ने तहसील प्रसासन से मदद की गुहार लगाई है। अन्य गाव में आधी तूफान से बागों में पेड़ टूट गए है, जिसमे भवानीपुर, जबरेला,सिसवा चाँदपार पचौरी आदि गाव शामिल है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |