आकाशीय बिजली गिरने से धू-धूकर जला बरहुआ पावर स्टेशन, 3 घंटे बाद पाया गया आग पर काबू

😊 Please Share This News 😊
|
विक्रम प्रताप सिंह, सहजनवा
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
गीडा क्षेत्र के बरहुआ पावर स्टेशन पर बुधवार की रात करीब ढाई बजे तेज गरज-चमक के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान पावर स्टेशन के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। धमाके की आवाज सुन ग्रामीण भी सहम उठे और भागकर घरों से बाहर निकल गए। चारों ओर अंधेरा पसर गया। स्टेशनकर्मियों ने शटडाउन कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बरहुआ पावर स्टेशन के कार्मिकों के अनुसार आकाशीय बिजली गिरते ही पावर स्टेशन धू-धूकर जलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया। आग की लपटें आसमान में उठने लगी। मानों रात के अंधेरे में दिन सा उजाला हो गया था। आग की लपट इतनी तेज थी कि लगभग एक किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। आग बुझाने में तकरीबन तीन घंटे लग गए। स्टेशन कर्मियों के साथ ग्रामीण भी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत किए।
बर्वाद हो गई 33 केवी फीडर की पूरी लाइन
बरहुआ पावर स्टेशन के एसडीओ चंद्रजीत यादव ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि 33 केवी फीडर की लाइन पूरी तरीके से बर्बाद हो गई। करीब छह घंटे बाद उसे ठीक किया जा सका है। बिजली गिरने से बरहुआ पावर स्टेशन का ब्रेकर, पीटी, सीटी अत्यधिक प्रभावित हुआह है। जिसकी रिकवरी की जा रही है।
जीवन में पहली बार देखा ऐसा मंजर
ग्रामीणों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने का ऐसा भयावह मंजर जीवन में पहली बार देखा है। बिजली की तेज आवाज से पूरा इलाका थर्रा सा गया था। अभी भी दहशत का माहौल है। वहीं रात ढाई बजे से कटी बिजली सुबह आठ बजे बहाल हो सकी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |