लखनऊ: कोविड संक्रमण रोकने के प्रशासनिक दावे हवा-हवाई, कोरोना संक्रमित अधिकारियों की हुई तैनाती

😊 Please Share This News 😊
|
नीरज तिवारी, लखनऊ
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी में मची त्राहि-त्राहि के बीच जिला प्रशासन द्वारा अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने और ऑक्सीजन के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से प्लांट उत्पादकों की मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी की बतौर नोडल अफसर ड्यूटी लगायी गयी है। इस तैनाती को लेकर जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं और वहीं नोडल अफसरों पर भी कोरोना का साया मंडराने लगा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरनाथ को नादरगंज स्थित मैसर्स मुरारी गैसेस प्राइवेट लिमिटेड का सेकेंड शिफ्ट का नोडल अफसर बनाया गया है। बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं कुछ अफसर एहतियातन क्वारंटीन हैं। प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर कोरोना की चपेट में आने से व्यवस्थाएं चंद अधिकारी ही संचालित कर पा रहे हैं। ऐसे में अस्पतालों तक ऑक्सीजन सप्लाई सुचारु रूप से न पहुंचने की शिकायतें सामने आ रही हैं। जिससे बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की जान जोखिम में पड़ गयी है। बताते चलें कि मैसर्स मुरारी गैसेस प्रा.लि. 1950 पीयूष श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी अमरनाथ यति, एन-48 एंड 49, स्कूटर इंडिया (सहा.क.), बख्शी का तालाब जिला समाज कल्याण अधिकारी, एनक्लिरी स्टेट, नादरगंज, अमौसी, मैसर्स परेरहट इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज 750 प्रेम बाबू, स.वि.अधि. कृषि ओम प्रकाश मिश्रा प्राइवेट लिमिटेड, मोहनलालगंज जिला कृषि अधिकारी, सी-10/2, यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया, सरोजनीनगर, मैसर्स कीटी वेल्डिंग स्टोर 1000 राकेश कुमार मिश्रा डॉ कमलेश कुमार वर्मा,प्लाट नं. 284, देवा रोड चिनहट स.वि.अधि. (स.क.) जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण,इंडस्ट्रियल एरिया, बी आर दुबे इंक्लेव माल अधिकारी,मैसर्स अवध ऑक्सीजन प्रा.लि. 600 चंदन कुमार मनोज शुक्ला,राजीव बंसल स.वि.अधि. (सह) जिला समाज कल्याण अधिकारी प्लाट नं. 129, धर्मवीर मार्ग सरोजनीनगर,तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया ऐशबाग, मैसर्स श्रीनाथ गैसेज 600 दीनदयाल सुशील कुमार श्रीवास्तव,जेसी तिवारी अपर संख्याधिकारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,मैसर्स आर के ऑक्सीजन 1200 राधेश्याम लक्ष्मीकांत नाग, कमलाबाद बदौली स.वि.अधि. (सह.) जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी,छत्तामिल चौराहा बख्शी का तालाब,मैसर्स स्टार गैसेस 500 शिव कुमार धर्मेंद्र सिंह बघेल,पंडित खेड़ा, निकट जयपुरिया स्कूल स.वि.अधि. (सह.) सहायक निदेशक (मत्स्य) की तैनाती की गयी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |