गोरखपुर: गीडा में बंद पड़े ऑक्सीजन फैक्ट्री को शुरू कराने के लिए डीएम ने लिया जायजा

😊 Please Share This News 😊
|
विक्रम सिंह, सहजनवां
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
कोविड-19 महामारी को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी न होने पाए इसके लिए जिला-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बुधवार को एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्र गीडा स्थित बंद पड़ी ऑक्सीजन कंपनी का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी के. विजेन्द्र पण्डियन ने गीडा सेक्टर 13 स्थित बन्द पड़े शक्ति अन्नपूर्णा ऑक्सीजन गैस फैक्ट्री का निरीक्षण किया। जहां मौके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक पशुपतिनाथ गुप्ता से बात की और फैक्ट्री संचालन में जो भी दिक्कतें आ रही है। उसके बारे में जानकारी लेने के बाद डीएम ने फैक्ट्री मालिक से कहा कि जो भी समस्या आ रही है उसे समय से अवगत कराया जाके और ऑक्सीजन गैस का उत्पादन अविलंब शुरू करा दिया जाए। प्रशासन द्वारा समय पर हर सम्भव मदद की जायेगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद फैक्ट्री मालिक ने ऑक्सीजन गैस के उत्पादन की हामी भर ली ।
इस दौरान सीईओ गीडा पवन अग्रवाल, उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार राय आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |