लखनऊ: कोरोना से पूर्व सांसद एवं व्यापारी नेता श्याम बिहारी मिश्रा का निधन, छाई शोक की लहर

😊 Please Share This News 😊
|
नीरज तिवारी, लखनऊ
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
उद्योग व्यापार मन्डल के प्रदेश अध्यक्ष व कानपुर से चार बार के 83 वर्षीय पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा का आज कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। श्री मिश्रा के निधन से व्यापारी समाज में शोक की लहर दौड़ गई। व्यापारी समाज सहित राजनैतिक गलियारों में एक विशेष स्थान रखने वाले श्याम बिहारी मिश्रा सन् 1974 में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित हुये। सन् 1992 से 2004 तक में भाजपा से कानपुर के बिल्हौर लोकसभा के सांसद रहे।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मीडिया प्रभारी योगेंद्र सिंह और हरी शंकर मिश्रा ने बताया पिछले दिन कोरोना पॉजीटिव हो गये थे। जिन्हें नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद कानपुर वापस आ गये, दो दिन पूर्व सीने में दर्द होने के कारण कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल में में भर्ती कराया गया। सुधार न होने उन्हें कानपुर के ही मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां आज उनकी शाम चार बजे मृत्यु होगी। उनका दाह संस्कार कल भैरव घाट में कर दिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |