गोरखपुर जिलाधिकारी ने एक दिन के सफल लॉकडाउन के लिए जताया जनता का आभार

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, गुरमीत सिंह। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे सूबे में एक दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जिसके तहत शासन व जिले की प्रशासनिक इकाई शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाईजेशन व साफ सफाई का कार्य निष्पादित करेगी।
आज रविवार को शासन के आदेश तहत गोरखपुर में भी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ बन्द था। लोग अपने घरों से अनावश्यक बाहर नहीं निकले। कई लोग जिनको चिकित्सीय उपचार आदि की आवश्यकता थी ऐसे लोगों को छोड़कर बाकी अन्य जनता का आवागमन पूरी तरह से बंद के बराबर रहा। जनता के इस अपेक्षित सहयोग के लिए जिले के डीएम के० विजयेंद्र पांडियन ने सभी नागरिकों का आभार जताया और कोविड से जंग लड़ने में सर्मथन व सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि जनता का यह संयम और लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन ही कोरोना से जंग लड़ने में सहायता करेगा। डीएम ने लोगों से अपील की कि लोग बाकी दिनों में भी बेवजह बाहर न निकलें, और सड़कों पर ना घूमें। मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |