गोरखपुर: चौरीचौरा के चकदेइया में तहसील प्रशासन ने किया दौरा, एसडीएम ने कहा- दोनों पक्षों को बैठा कर किया जाएगा रास्ता विवाद का निपटारा – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

गोरखपुर: चौरीचौरा के चकदेइया में तहसील प्रशासन ने किया दौरा, एसडीएम ने कहा- दोनों पक्षों को बैठा कर किया जाएगा रास्ता विवाद का निपटारा

😊 Please Share This News 😊

Rep. R.A. PANDEY
समाचार पत्रिका

चौरीचौरा के उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने रविवार को तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार अलका सिंह और प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार अवस्थी के साथ चकदेइया  गांव के विवादित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों पक्षों से यथास्थिति बनाए रखने और विवाद न करने की अपील की।
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के चकदेइया गांव में सड़क पर किये गए कब्जे को खाली कराने को लेकर शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता ने हल्का लेखपाल जददू सिंह को पुलिस फोर्स के साथ मामले का निपटारा करने का आदेश दिया था। लेकिन लेखपाल जददू सिंह बिना पुलिस फोर्स के ही मौके पर पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस समय से नहीं पहुंचती तो यहां बड़ी घटना भी हो सकती थी। एसडीएम पवन कुमार ने रविवार को चकदेइया गांव के घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों पक्षों को हिदायत दिया कि मौके पर यथास्थिति बनाये रखें। किसी भी बात को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। एसडीएम पवन कुमार ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। राजस्व टीम के साथ पूरे मामले का न्यायिक स्तर पर मामले को सुलझाया जाएगा। दोनों पक्षों को मंगलवार को थाने पर बुलवाया जाएगा। थाने पर उन्हें आमने-सामने बैठाकर विवाद का निपटारा कर दिया जाएगा, ताकि भविष्य में किसी भी तरह के विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी पक्ष ने किसी भी तरह से शांति व्यवस्था में व्यावधान उत्पन्न किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!