गोरखपुर: चौरीचौरा में अधिकारियों ने लॉकडाउन का पालन कराने को किया भ्रमण। एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ कोविड गाइडलाइन के पालन का किया अपील

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. R.A. PANDEY
समाचार पत्रिका
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 35 घण्टे के पूर्ण लाकडाउन का पालन कराने के लिए चौरीचौरा के एसडीएम पवन कुमार ने तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार अलका सिंह और प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा सन्तोष कुमार अवस्थी के साथ रविवार को क्षेत्र में भ्रमणकर लोगों से लाकडाउन गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
एसडीएम पवन कुमार ने अपने प्रशासनिक अमले और पुलिस फोर्स के साथ चौरीचौरा के मुंडेरा बाजार कस्बा, भोपा बाजार, चकदेइया, माईधीया पोखर और नई बाजार का भ्रमण किया। अधिकारियों ने मुंडेरा बाजार कस्बे का पैदल गस्त कर बेवजह घूम रहे लोगों को डांट-फटकार लगाते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी। कहीं-कहीं खुली दुकानों को देख अधिकारियों ने दुकानों को बन्द कराने के साथ आगे गलती पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी देकर छोड़ दिया। कोविड लाकडाउन का पालन कराने निकले अधिकारियों ने लोगों से अपील किया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें। घरों से बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सड़क पर बेवजह घूमने वालों को कड़ी फटकार लगाकर छोड़ा गया। नई बाजार में भी इक्का-दुक्का दुकानें खुली थीं जिन्हें बन्द कराने के साथ सख्त चेतावनी भी दी गई। एसडीएम पवन कुमार ने कहा कि कोविड गाइडलाइन और लॉकडाउन का पालन हर व्यक्ति की निजी जिम्मेदारी है। सरकार द्वारा किए जानेवाले सुरक्षा उपायों का पालन करना हर किसी की जिम्मेदारी है। नियमों का पालन न करने वालों के साथ प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। निरीक्षण के दौरान एसएसआई मनोज कुमार यादव सहित चौरीचौरा थाने की फोर्स भी मौजूद रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |