गोरखपुर जोन के फरार बदमाशों की सूची में झंगहा थाना क्षेत्र के इस अपराधी का नाम सबसे ऊपर……

😊 Please Share This News 😊
|
झंगहा थाना क्षेत्र में वह एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर चुका है। पुलिस 2016 से उसे नहीं ढूंढ पाई है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस अब इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है। एडीजी अखिल कुमार का कहना है कि इनाम की राशि बढ़ाने को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। गोरखपुर जिले में राघवेंद्र के अलावा गगहा थाना क्षेत्र में हटवा निवासी रितेश मौर्या, कोठा निवासी व्यापारी शंभु मौर्य व उनके कर्मचारी संजय पांडेय की हत्या करने वाले सन्नी सिंह व युवराज सिंह पर भी एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। दोनों हत्यारोपित फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। झंगहा क्षेत्र के सुगहा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों के हत्या का आरोपी है राघवेंद्र यादव 2016 में दो हत्या और 2018 में दो हत्या किया था। अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में राघवेंद्र पर घोषित इनाम की राशि बढ़ी नहीं है। ये राशि बढ़ाने का उद्देश्य यह है कि बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबाव बढ़े। उसकी तलाश का दायरा बढ़ सके। शूटर सतनाम सिंह व राजवीर भी इनाम राशि बढ़ाने की तैयारी चल रही है। उनकी गंभीरता से तलाश चल रही है। जरूरत पड़ी तो एसटीएफ की भी मदद ली जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |