गोरखपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा देवरिया का शातिर लुटेरा, कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा व जिन्दा दो कारतूस बरामद।

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. P.R. TRIPATHI
समाचार पत्रिका
रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर रोड स्थित रुस्तमपुर तिराहे से शनिवार की सुबह देवरिया जिले के शातिर लुटेरा शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया।
रामगढ़ताल थाने के प्रभारी निरीक्षक जगत नारायण सिंह ने बताया कि आजादनगर चौकी प्रभारी विशाल कुमार उपाध्याय शनिवार की सुबह सहयोगियों संग चेकिंग पर निकले थे कि तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति नहर रोड रूस्तमपुर तिराहे पर तमंचा लेकर खड़ा है और वह अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा है। चौकी प्रभारी ने तुरंत थाना पुलिस को जानकारी दी। कुछ ही देर में थाना व चौकी की पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में वह अपना शिवम सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी भदिला दोयम महेन थाना मदनपुर जिला देवरिया बताया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से वह जेल भेज दिया गया।
दर्ज हैं कई संगीन मामले
देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के भदिला दोयम महेन का रहनेवाला शातिर लुटेरा शिवम सिंह देवरिया जिले का गैंगेस्टर है। शिवम के खिलाफ गोरखपुर, महराजगंज जिलों के विभिन्न थानों में लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |