कोविड-19 की जाँचो को लेकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन का किया सांसद रवि किशन ने औचक निरीक्षण, बोली ये बात…. – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

कोविड-19 की जाँचो को लेकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन का किया सांसद रवि किशन ने औचक निरीक्षण, बोली ये बात….

😊 Please Share This News 😊
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गोरखपुर में फिर से एक बार दिल्ली, मुंबई सहित अन्य प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हो गया है। जो भी प्रवासी मजदूर या अन्य लोग बाहर से आ रहे हैं , ऐसे लोगों की कोविड-19 की जाँच करने हेतु गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कैंप लगाए गए है।  जिसको लेकर  गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने कोविड -19 की जाँच के लिये लगाये गये कैम्पों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद सदर सांसद रवि किशन कोविड-19 के हो रहे जांचों से संतुष्ट दिखे। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सांसद रवि किशन अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे।
सांसद ने लोगों से कहा है कि गोरखपुर जिले में कहीं भी वेंटिलेटर या हॉस्पिटल की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 की इस लड़ाई को हम जल्द जीत लेंगे। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते रहे। समुचित दूरी बनाकर रखें, मास्क अवश्य लगाएं और समय-समय पर हाथ धोते रहें, अगर किसी को कोई समस्या आती है तो वह तत्काल मुझसे या मेरे कार्यालय से संपर्क कर सकता है ।हमारे कार्यकर्ता गोरखपुर के देवतुल्य जनता के लिए सदैव समर्पित हैं । निरीक्षण के दौरान सदर सांसद रवि किशन के साथ पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। सांसद रवि किशन ने  कहा कि इस लड़ाई को जीतने के लिए आपलोगों के साथ की जरूरत है। आपलोग अगर साथ देंगे तो जल्द से जल्द हम इस लड़ाई को जीत लेंगे । जिस तरह से पिछली बार हम लोगों ने कोविड-19 को मात दी थी, इस बार कोरोना को जड़ से खत्म करने का उद्देश्य बनाए रखें ,धैर्य के साथ कार्य करें और जरूरत ना हो तो घर से बाहर ना निकले । जरूरत हो तो मास्क लगाकर और समुचित दूरी बनाकर ही घर से बाहर निकले। सांसद रवि किशन ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उन सभी कोविड-19 के बूथों का भी निरीक्षण किया है जहां पर कोविड-19 की जांच हो रही हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!