गोरखपुर: वोटिंग के दौरान मतदानकर्मी समेत तीन की मौत – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

गोरखपुर: वोटिंग के दौरान मतदानकर्मी समेत तीन की मौत

😊 Please Share This News 😊

समाचार पत्रिका

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को वोटिंग के दौरान एक मतदानकर्मी समेत तीन लोगों की जिले में मौत हो गई। मतदानकर्मी के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।
कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के परसा उर्फ सिरसिया निवासी 50 वर्षीय मो.आरिफ खान लोक निर्माण विभाग में मेठ के पद पर कार्यरत थे। मो.आरिफ की ड्यूटी सरदारनगर ब्लॉक के बघाड़ स्थित बूथ संख्या 3 पर प्रथम मतदान अधिकारी के तौर पर लगी थी। मो. आरिफ खान को अचानक सीने में दर्द शुरू हुआ। वह शौचालय में चले गए। तभी दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

वोट डालने के पहले वृद्ध ने तोड़ा दम

गुलाम अली

विकास खंड गगहा के ग्राम पंचायत हटवा निवासी 73 वर्षीय गुलाम अली वोट डालने के लिए प्राथमिक विद्यालय नंबर एक पर बने बूथ नंबर 3 में अंदर गए। मतदानकर्मियों ने उनका पहचानपत्र मिलानकर अंगुली पर स्याही लगाई। वह जैसे ही मतपर्ची लेकर वोट डालने के लिए आगे बढ़े कि अचानक गिरकर उनकी मौत हो गई।

वोट डालकर घर लौटे और हो गई मौत
हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अनंतपुर निवासी 60 वर्षीय राधेश्याम यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। गुरुवार को करीब 3 बजे वह वोट डालकर जैसे ही घर पहुंचे कि अचानक उनकी मौत हो गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!