गोरखपुर: चुनाव ड्यूटी में पिपरौली ब्लॉक पर गई महिला मतदानकर्मी की मौत

😊 Please Share This News 😊
|
♦संविलयत विद्यालय जंगल अहमदअली चरगांवा में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थीं पुष्पा पाण्डेय
समाचार पत्रिका
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बुधवार को मतदान ड्यूटी पर पिपरौली ब्लॉक गई एक महिला मतदानकर्मी की अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सहयोगी कर्मियों ने एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर की रहनेवाली पुष्पा पाण्डेय चरगावां ब्लॉक के जंगल अहमद अली स्थित संविलयत विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनकी ड्यूटी पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र में लगी थी। बुधवार की सुबह पुष्पा पाण्डेय पोलिंग पार्टी संग मतदान केंद्र पर जाने के लिए पिपरौली ब्लॉक पर पहुंच गई। कुछ देर बाद तेज धूप में पुष्पा की अचानक तबियत बिगड़ गई। सहयोगी कर्मियों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह दम तोड़ दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |