गोरखपुर: गेहूं की मड़ाई करा रही महिला की थ्रेसर में फंसने से मौत

😊 Please Share This News 😊
|
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर उर्फ जंगल बब्बन टोला रामनगर में रविवार को 30 वर्षीय एक विवाहिता थ्रेसर से गेहूँ की मड़ाई करा रही थी। अचानक थ्रेसर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
मुहम्मदपुर उर्फ जंगल बब्बन टोला रामनगर निवासी परमात्मा की पत्नी सुनीता गांव के समीप एक खेत में थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई करा रही थी। मड़ाई समाप्त होने के कगार पर थी तभी वह जमीन पर गिरे गेहूंं के डंठल एकत्र करने लगी। इसी दौरान उसकी साड़ी का आंचल उड़कर थ्रेसर के सॉफ्ट में फंस गया और चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी कैंपियरगंज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |