गोरखपुर: मासूम को है अपनों की तलाश, पहचान कराने की कोशिश में जुटी पुलिस

😊 Please Share This News 😊
|
कोतवाली क्षेत्र के बक्शीपुर में शनिवार की शाम कुछ पुलिसकर्मियों ने 5 वर्षीय एक मासूम बालक को परिजनों की तलाश में भटकते देखा। पुलिसकर्मियों ने मासूम को बक्शीपुर पुलिस चौकी पर बैठाया और कुछ खाने के पैकेट दिए। बक्शीपुर चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार राय ने बताया कि मासूम अपना नाम परिवार के सदस्यों का नाम व घर भूल गया है। किसी को भी इस बालक की कोई जानकारी हो तो बक्शीपुर चौकी प्रभारी या फिर कोतवाली थाने के सीयूजी मोबाइल नम्बर 9454403517 पर फोन करके संपर्क कर सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |