गोरखपुर: हिस्ट्रीशीटर तोलाराम वर्मा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार

😊 Please Share This News 😊
|
खजनी: खजनी थाना क्षेत्र के सतुआभार निवासी तोला राम वर्मा पुत्र स्वर्गीय कालीदीन को खजनी पुलिस ने शुक्रवार को 800 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से वह जेल भेज दिया गया।
क्षेत्राधिकारी खजनी इंदूप्रभा सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष खजनी मृत्युंजय कुमार राय ने उपनिरीक्षक अनीश सिंह साथ मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर तोलाराम वर्मा को दबोच लिया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार राय ने बताया कि खजनी क्षेत्र सतुआभार मार्ग पर पंचायती चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी मुखबिर के जरिये सूचना मिली की बसियाखोर के शहीदाबाद मोड़ पर हिस्ट्रीशीटर तोलाराम वर्मा आते हुए देखा गया है। सूचना पर विश्वास करके घेराबन्दी किया गया तो बसियाखोर-डोड़ों तिराहे के समीप से उसे दबोच लिया गया। जामा-तलाशी में उसके बैग से 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |