गोरखपुर: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत, पिता-पुत्र घायल, बड़हलगंज क्षेत्र के कोकटा गांव के पास की है घटना।

😊 Please Share This News 😊
|
बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के कोकटा गांव के पास गुरुवार की रात कोकटा गांव निवासी दिलीप यादव अपने छह वर्षीय बेटे आर्यन और 4 वर्षीय बेटी अनामिका के साथ खाना खाकर सड़क के किनारे टहल रहे थे। इसी बीच बड़हलगंज की तरफ से गोला की तरफ जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से अनामिका की मौत हो गई। जबकि पिता-पुत्र घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनामिका का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |